Sugar
in Urine.
Sugar (Glucose) आमतौर पर Urine में बहुत कम मात्रा में या बिल्कुल
नहीं होता हैं
| Urine में sugar की मात्रा , जिसे glycosuria कहा जाता है, यह high blood sugar levels का परिणाम होता है | high blood sugar levels मधुमेह(diabetes) में होता है |
जब
kidneys में blood को filtered किया जाता है, तो
कुछ sugar द्रव में रहता है जो बाद में urine बनता है। यदि blood sugar
level low है, तो
kidney इसे आसानी से
filter कर सकता
है और इसे मूत्र के रूप में उत्सर्जित
किया जाता हैं | जब blood sugar level high होता है, तो तरल पदार्थ में बहुत अधिक sugar होता है जिससे कि kidneys
को फिर से फैलाया जाता है, इसलिए कुछ sugar मूत्र में गुजरता है |
Urine में sugar का पता laboratory में आसानी से लगाया
जा सकता है या घर पर पता लगाना आसान है। क्योंकि urine sugar और high
blood sugar (मधुमेह
) से जुड़ा होता है,
मूत्र में sugar अक्सर diabetes के अन्य लक्षणों के साथ होता है, जैसे –घाव न
सूखने , चक्कर आना , थकान,
अस्पष्ट वजन घटने, अत्यधिक प्यास या भूख, और बार-बार पेशाब आदि शामिल है |
Urine Sugar क्यों होता है :
हमारे शरीर में
blood
sugar level hormones द्वारा संतुलित होता है | जिसे insulin कहते है | insulin एक Hormones है जो हमारे शरीर में carbohydrate
और fat के metabolism को कण्ट्रोल करता है | metabolism से अर्थ है उस प्रक्रिया से
जिसमे शरीर खाने को पचाता है ताकि शरीर को उर्जा मिल सके और उसका हम जो खाना खाते हैं वो पेट में
जाकर energy में बदलता है जिसे glucose कहते हैं. अब काम होता है इस glucose को हमारे body में मौजूद लाखों cells के अन्दर पहुचाना, और ये काम तभी संभव है जब हमारे
अग्न्याशय (pancreas) पर्याप्त मात्रा में insulin
produce करें | बिना insulin के glucose cells में प्रवेश नहीं कर सकता | और तब हमारे cells glucose को जला कर शरीर को उर्जा
पहुंचाते हैं | जब यह प्रक्रिया सामान्य रूप से नहीं हो
पाती तो व्यक्ति मधुमेह (diabetes)
से
ग्रस्त हो जाता है |
ऐसा दो
कारणों से हो
सकता है : या तो आपका शरीर पर्याप्त मात्रा में insulin नहीं produce
कर रहा है या फिर आपके cells produce हो रही insulin पर प्रतिक्रिया नहीं कर रहे |
इस तरह से high blood sugar levels होने पर अधिकांशतः urine में भी sugar
आने लगता है | जिसे glycosuria कहा जाता है |
Urine Sugar को प्रायः तीन प्रकार से
लेते है –
1. Fasting (F) Urine Sugar.
2. Postprandial (PP) Urine Sugar.
3. Random (R) Urine Sugar
Urine Sugar कैसे करते हैं – Benedict’s Method
Preparation of Benedict’s reagent:
Benedict’s solution, aldehyde
functional group, – CHO. की
उपस्थिति के लिए परीक्षण करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला एक गहरे नीले क्षारीय (alkaline)
solution है |
Anhydrous sodium carbonate - 100 gm
Sodium citrate – 173
gm
Copper(II) sulfate pentahydrate - 17.3 gm
Distilled
water - Upto 1000 ml
Principle:
Benedict's solution सोडियम कार्बोनेट (Sodium carbonate), सोडियम साइट्रेट (Sodium citrate), और तांबे (II) सल्फेट पेंटहाइड्रेट (copper(II) sulfate pentahydrate)
का एक जटिल मिश्रण है | जिसमें सोडियम कार्बोनेट, सोडियम साइटेट और
तांबे (II) सल्फेट पानी
में घुलते है | जब शर्करा को कम करने से क्षार की उपस्थिति में गरम किया जाता है तो
वे शक्तिशाली कम करने वाले एनेडीओल्स(Enediols) में परिवर्तित हो जाते हैं | एनेडीओल्स Benedict's reagent में cuprous
यौगिकों (Cu2+) में
मौजूद cupric यौगिकों (Cu2+) को कम करते हैं अर्थात copper(II) आयनों को कॉपर (I) आयनों तक कम कर दिया जाता है, जिससे रंग
परिवर्तन होता है | जो अघुलनशील red copper (I) oxide (Cu2O ) के रूप में precipitated होते हैं | और प्राप्त अवक्षेप ( precipitated ) का रंग solution में मौजूद Sugar की मात्रा
के बारे में जानकारी देता है | हरे रंग ( greenish
precipitate ) 0.5 % | पीला रंग
(yellow
precipitate) 1% | नारंगी (orange
indicates )1.5 % |
लाल (Red
indicates ) 2 % और brick-red precipitate Over 2 %
दर्शाता है |
Requirement:
1. Glass Test Tube ( 5/8 x 6”).
2.
Sprit Lamp.
3.
Benedict’s Reagent.
4.
Urine Sample.
5.
Pipettes 5ml & 0.5
ml.
6.
Test Tube Holder.
7. Water & beaker.
Procedure:
1. एक
5/8 X 6” clean & Dry Test Tube लें |
2.Test tube में Pipette की सहायता
से 5ml Benedict’s solution डालें |
3.Test
Tube को holder में fit करे |
4.अब
Test Tube की solution को 2
minutes spirit lamp की सहायता से गर्म करे |(गर्म
करने से Benedict’s Reagent की color
change नहीं होना चाहिए ,
यदि color changes होता है तो उस Benedict’s Reagent में
Glucose युक्त
पदार्थ पहले से मिला हुआ है )
5.Test Tube की solution में 0.5 ml. ( 8 drops) Urine sample डालें |
6.अब
Test Tube की solution को 3
minutes तक अच्छे से
गर्म करे और Test Tube को हिला
कर solution को mix करते रहे |
7. solution को 3
minutes तक अच्छे से
गर्म करने के पश्चात्
बीकर में ठन्डे पानी लेकर Test
Tube को ठन्डे होने के लिए रख दे |
8.अब Test Tube की solution
का color परीक्षण करे | प्राप्त
अवक्षेप ( precipitated ) का रंग solution में मौजूद Sugar की मात्रा
के बारे में जानकारी देता है |
नीला (No color
Change) – Nil or
Absent
हरे रंग ( greenish ) - Trace
हरे रंग व हलके
पीले
( greenish & Yellow deposit ) - 0.5 %
पीला रंग (yellow ) - 1%
नारंगी (orange ) - 1.5 %
लाल (Red ) - 2 %
Brick-Red - Over
2 %
Results:
नीला (No color Change) – Nil or Absent
हरे रंग ( greenish ) - Trace
हरे रंग व हलके पीले
( greenish & Yellow deposit ) - 0.5 %
पीला रंग (yellow ) - 1%
नारंगी (orange ) - 1.5 %
लाल (Red ) - 2 %
Brick-Red - Over 2 %
इस प्रकार से
आप भी Benedict’s Reagent से Urine
Sugar Test कर सकते
है |
यदि यह post आपके
लिए उपयोगी है आप comment
में अपनी प्रतिकिया
दे सकते है और Follow
By Email में अपना
ईमेल से हमारी
नयी पोस्ट की
जानकारी प्राप्त कर सकते
है |
Very nice bhai ase hi or post kare #shukriya
ReplyDeleteThanks sir bahut important knowledge
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteJankari ke li dhanyawad sir
ReplyDeleteNice sir bahut mast
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteThnk u sir
ReplyDeleteमैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं जो आप इतने अच्छे से हमें समझाते हैं बॉसी कन्फ्यूजन होती हैं माइंड में वह दूर हो जाती है धन्यवाद चंदन शर्मा
ReplyDelete