Albumin क्या है :
Albumin एक प्रकार का protein है जो आमतौर पर blood में पाया जाता है | यह पानी,Ca2+, Na+ and K+, फैटी एसिड, हार्मोन, बिलीरूबिन, थायरॉक्साइन (T4) और barbiturates को बांधता है इसका मुख्य कार्य रक्त के ओंकोटिक दबाव को नियंत्रित करना है |
हमारे शरीर को protein की आवश्यकता है यह एक महत्वपूर्ण
पोषक तत्व है जो मांसपेशियों को बनाने, ऊतक की मरम्मत और संक्रमण से लड़ने में मदद करता है |
लेकिन यह हमारे blood में होना चाहिए, न कि Urine में | जब हमारे urine में Albumin (प्रोटीन) होता है, इसे " albuminuria"
या "
proteinuria" कहा जाता है |
Albumin मूत्र में कैसे आ जाता है :
Albumin रक्त में पाये जाने वाला प्रोटीन है | kidney की मुख्य कार्य में blood को filter करना है kidney शरीर में आवश्यक महत्वपूर्ण चीजें रखती हैं जैसे प्रोटीन वे शरीर से ऐसे
चीजों को भी हटा देते हैं जिनकी ज़रूरत नहीं है, जैसे अपशिष्ट
उत्पादों और अतिरिक्त पानी |
यदि kidney स्वस्थ हैं, तो urine में albumin नहीं होना चाहिए | लेकिन अगर आपकी
गुर्दे क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, तो प्रोटीन आपके urine में kidney से बाहर "लीक" कर सकता है | kidney का albumin pass करना kidney infection
का सूचक है | यह गुर्दा की बीमारी का शुरुआती संकेत हो सकता है, सुनिश्चित करने के लिए जांच urine albumin
test जरुरी है | albumin तीन महीने या इससे
अधिक के तीन सकारात्मक परिणाम गुर्दा रोग के लक्षण हैं |
लक्षण :
अगर हम अपनी kidney के ख़राब होने के लक्ष्णों को
शुरू में ही पहचान ले तो हो सकता है की हम अपनी kidney को सुरक्षित कर सकते है | क्योकि kidney की बीमारी बढ़ने पर एक स्टेज आती है जहा ये बीमारी
एक लाइलाज बीमारी हो जाती है |
Urine में albumin
आने पर प्रायः निम्न लक्षण देखा जाता है –
>> हाथ ,पैरो व
मुहु पर सूजन होने का संकेत मिलता है |
>> कई बार हमारे
यूरिन गाढ़ा हो जाता है |
>> बार- बार मूत्र
होने का अहसास होता है मगर आता नहीं है |
>> मूत्र करते समय
दर्द व जलन व दवाब का भी अनुभव होता है |
>> मूत्र की
मात्रा अधिक या कम हो जाती है |
>> Urine
करते समय खून या झाग आये |
>> यदि गर्मी ज्यादा हो फिर भी आपको ठण्ड महसूस हो और बुखार आ जाये तब भी urine
में albumin होने का संकेत मिलता है |
>> उलटी व जी
मिचलाना और पीठ का दर्द पीठ के निचले भाग से होते हुए ये दर्द पेडू या जांघ तक फ़ैल
जाये इत्यादि लक्षणों से urine में albumin
pass होने का संकेत
मिलता है |
कारण :
>> Kidney infection.
>> मधुमेह |
>> उच्च
रक्तचाप |
>> गुर्दे
की विफलता के पारिवारिक इतिहास वाले लोग |
>> ज्यादा
उम्र वाले लोग |
>> दवाएं |
>> गलत आहार
–विहार |
>> अतिरिक्त
वजन और धूम्रपान इत्यादि |
Urine Albumin
Test कैसे करते हैं - Heat & Acetic Acid
Method
Principle:
Proteins गर्म और सफेद अवक्षेप (precipitate ) देने के लिए
गर्मी पर गर्भित होता है | urine को test tube में भरकर गर्म करने पर केवल ऊपरी हिस्से को नियंत्रण के रूप में
रखने पर ऊपरी हिस्से को नियंत्रित कर लेता है। फॉस्फेट, कार्बोनेट, प्रोटीन का सफेद
अवक्षेप (precipitate ) देता है, Acetic acid का 1-2
बूंदों डालने पर acetic acid कार्बोनेट / फॉस्फेट को घुलित
करता है इंगित करता है कि यह प्रोटीन है |
Requirements:
1.
Test Tube.(5/8x6”)
2.
Acetic Acid (10%).
3.
Spirit lamp.
4.
Urine Sample.
5.
Dropper.
6.
Test Tube Holder.
Procedure:
1.
एक clean & dry test tube ( 5/8X6”) ले |
2.
Test tube में 2/3 भाग
( 10 ml ) urine sample डाले |
3.
Test tube में 2-3 drops, glacial
acetic acid ( 10% ) की डाले |
4.
अब Test tube में लिए
गए urine sample के ऊपरी एक इंच
भाग को spirit lamp पर गर्म करें |
5.
यदि गर्म करने से सफ़ेद अवक्षेप
(precipitated ) बने तो इसमें
फिर 1-2 drops acetic acid ( 10%
) की डाले और फिर से गर्म
करें |
6.
अब यदि
सफ़ेद अवक्षेप (precipitated ) फिर बनता है तो urine में Albumin Or Protein है | प्राप्त अवक्षेप ( precipitated ), Albumin की मात्रा के बारे में जानकारी
देता है |
प्राप्त
अवक्षेप ( precipitated ) Albumin की
मात्रा
Clear – Nil
or Absent
हल्की सी सफेदी ( लेशमात्र
) -
Trace
रिंग सफ़ेद
व साफ दिखे - +
रिंग सफ़ेद, छोटे दानेदार व
साफ पारदर्शी दिखे
- ++
सफ़ेद
अवक्षेप, बड़े –बड़े दानेदार रिंग व
अपारदर्शी - +++
गाड़ा
सफ़ेद अवक्षेप, बड़ा सुदृढ़ रिंग व
पूर्णतः
अपारदर्शी - ++++
Clear – Nil or Absent
हल्की सी सफेदी ( लेशमात्र ) - Trace
रिंग सफ़ेद व साफ दिखे - Present (+)
रिंग सफ़ेद, छोटे दानेदार व साफ पारदर्शी दिखे - Present ( ++ )
सफ़ेद अवक्षेप, बड़े –बड़े दानेदार रिंग व अपारदर्शी - Present (+++)
गाड़ा सफ़ेद अवक्षेप, बड़ा सुदृढ़ रिंग व
पूर्णतः अपारदर्शी - Present (++++)
इस प्रकार से
आप भी Heat & Acetic Acid Method से Urine Albumin Test कर सकते है |
यदि यह post आपके
लिए उपयोगी है आप comment
में अपनी प्रतिकिया
दे सकते है और Follow
By Email में अपना
ईमेल से हमारी
नयी पोस्ट की
जानकारी प्राप्त कर सकते
है |
Ok
ReplyDeleteSundr jankari hai
ReplyDeleteBhut bdiya
ReplyDeleteVery good
ReplyDeleteWell note😊👌
ReplyDelete