Hepatitis C ( HCV )
Hepatitis C एक Infective Disease है जो Hepatitis C Virus ( HCV ) की वजह से होता है और Liver को प्रभावित करता है | Hepatitis
C infection अक्सर Asymtomatic ( स्पर्शोन्मुख ) होता है लेकिन एक बार होने पर long
term infection तेजी से Liver (Fibrosis) के नुकसान और अधिक Damages (Cirrhosis) की ओर बढ़ सकता है जो आमतौर पर कई
वर्षों के बाद प्रकट होता है. कुछ लोगों को liver cancer हो जाता है या Cirrhosis की अन्य जटिलताएं esophageal varices तथा gastritis varices विकसित हो जाती हैं.
Hepatitis C Virus रक्त से रक्त के संपर्क द्वारा फैलता है |
शुरुआती संक्रमण के बाद पीड़ितों में से 85% के liver में virus रह जाता है | इलाज के दवाइयों, Peginterferon और Ribavirin से स्थायी infection ठीक हो सकता है | इकावन प्रतिशत
से ज्यादा पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं | जिन्हें
Cirrhosis या liver
cancer हो जाता है, उन्हें liver transplant की आवश्यकता होती है तथा transplant
के बाद ही virus पूरी तरह से जाता है.
Hepatitis C Virus से लाखों
लोग infected हैं | Hepatitis
C पूरी तरह से मानव रोग है | इसे किसी अन्य जानवर
से प्राप्त नहीं किया जा सकता है न ही उन्हें दिया जा सकता है | Hepatitis C के लिए कोई vaccines उपलब्ध नहीं है | Hepatitis के पांच Virus : A, B, C,D,
E में से Hepatitis C एक है |
Hepatitis C ( HCV ) कैसे फैलता है :
· संक्रमित
व्यक्ति से असुरक्षित यौन –सम्बन्ध
बनाने से |
· संक्रमित सुई , इंजेक्शन, ब्लेड, सर्जरी
औजारों के उपयोग से
|
· संक्रमित
खून चढ़ाने से |
· संक्रमित
मां के द्वारा जन्म
लेने वाले बच्चे
को |
Hepatitis C ( HCV ) के लक्षण :
Acute Hepatitis C (HCV) में infection के पहले 6 महीने acute infection
को कहलाता है | 60%
से 70% infected लोगों में acute infection के दौरान कोई लक्षण दिखाई नहीं देता है | रोगियों की एक अल्प संख्या acute infection के लक्षणों को महसूस करती है, वे
आमतौर पर हल्के और साधारण होते हैं तथा Hepatitis C का निदान करने
में कभी कभार ही मदद करते हैं | Acute Hepatitis C के infection में कम भूख लगना, थकान, पेट
दर्द, पीलिया, खुजली और फ्लू जैसे
लक्षण शामिल हैं |
Chronic Hepatitis C (HCV) hepatitis C virus का infection
छह महीनें से ज्यादा रहने
पर उसे Chronic Hepatitis C कहते है | यह अक्सर लक्षण के बिना होता है और अक्सर इसका
पता सामान्य जांच के समय चलता है | Chronic Hepatitis C का लक्षण प्रत्येक व्यक्ति में भिन्न-भिन्न होता है | हालांकि HCV से infected
सभी व्यक्तियों के liver में सूजन के सबूत मिले हैं | एचसीवी (HCV) रोग को प्रभावित करने वाले कारकों में उम्र, लिंग
(बीमारी महिलाओं की तुलना में पुरुषों में तेजी से विकसित होती है), शराब , side infection
और fatty liver रोग को तेजी से बढ़ती है |Liver की बीमारी के लक्षण विशेष रूप से तब तक
अनुपस्थित रहते हैं जब तक liver में वास्तविक रूप में नुकसान न हो जाता हो Chronic Hepatitis C के लक्षणों में थकान,
फ्लू जैसे लक्षण, गांठ का दर्द, खुजली, स्वप्नदोष, भूख में कमी,
मिचली और अवसाद शामिल हैं |Portal hypertension , Liver Cirrhosis, पेट में तरल पदार्थ का संचय,
चोट और खून बहने की प्रवृत्ति ,पेट और घुटकी
में विशेष रूप से बढ़ी हुई नस, पीलिया के लक्षण यकृत एंजाइम परीक्षणों में ALT औऱ AST की
भिन्न ऊंचाई दिखाई देती है, Prothrombin और Albumin के परिणाम
सामान्य होते हैं |
Hepatitis C ( HCV ) के लिए Test:
किसी
व्यक्ति को लक्षण के आधार पर यह बता पाना मुश्किल है कि यह
HCV से infected
है | HCV
infection की जानकारी के
लिए Test कराना ही एकमात्र रास्ता
है | HCV के infection पता करने के लिए निम्न test
करा सकते है |
HCV Antibodies Test – शरीर
में, HCV का संक्रमण होने के
बाद, एंटीबॉडी को बतलाता है। HCV
से infected होने के बाद body को पर्याप्त मात्र antibodies का उत्पादन
करने में लगभग छः महीने लग जाते हैं | ताकि test में दिखा सके | चाहे कोई व्यक्ति अपने आप या treatment
से virus मुक्त हो जाय तब भी उसके blood में antibodies
हमेशा के लिए बनी रहती है | Blood में antibodies होने का यह अर्थ नहीं की व्यक्ति किसी दूसरे को HCV infection
फैला सकता है | इसलिए HCV
का दूसरा test भी करना जरुरी हैं |
Viral Load Test – इस
जांच में खून
में HCV की मात्रा
की जांच की
जाती है | यह जांच उपचार
के दौरान, पीड़ित में
हो रहे सुधार के आकलन
में काम आती
है | Viral load test PCR test द्वारा संक्रमण होने के तकरीबन
एक से तीन सप्ताह के बीच आमतौर पर blood में HCV के होने का पता लगता है और आमतौर
पर 3 से 15 सप्ताह के बीच वायरस से antibodies
का पता लगता है |
HCV के active infection की test
करता है | इसके Negative result का यह अर्थ है
कि व्यक्ति को HCV नहीं है
तथा Positive result का यह अर्थ है कि व्यक्ति virus
से infected है | और दूसरों
को भी फैला सकता हैं |
Advise Test name for Hepatitis C Virus(HCV)
1. HCV-Hepatitis C Genotyping
by sequencing Plasma
2. HCV-Hepatitis C Viral load
(Quantitative)
3. HCV-Hepatitis C Total
Antibodies (Anti HCV) Serum
4. HCV-Hepatitis C RNA
Detection by Taqman
5. Hepatitis C Virus(HCV)HCV-IgM
Antibody Serum
6. Hepatitis C Virus(HCV) Anti
HCV-total antibody reflex HCV-RNA qualitative Serum
HCV – Lab technician के लिए
सावधानियाँ –
· हमेशा hand gloves का
उपयोग करके ही
कार्य करें |
· Blood या specimen
को छूने
से बचे |
· दूसरों के उपयोग किये
हुए ब्लेड , कान के
इयरिंग, नेलकटर , सीरिंज,
नीडल इत्यादि से बचे |
· हमेशा disposable या disinfection syringe, surgical instrument का उपयोग
करें |
· लैब में hand gloves, फुल शर्ट ,
apron, जूते
मोन्जे का उपयोग
करे |
· फैले हुए blood को साफ करने
के लिए नए सोलुशन,
ब्लीच और पानी का
उपयोग करें |
· Test
के बाद blood
sample को छूने, साफ
करने के बाद साबुन, स्प्रिट, एंटीसेप्टिक सोलुशन का use करें |
HCV Test कैसे करते
है – TRI-DOT द्वारा
HIV Test की सुइधा
आज कल प्रायः सभी pathology
lab में उपलब्ध
है | यह viral
marker test के अंतर्गत आता
है और प्रायः compulsory
test है |
HCV TRI-DOT द्वारा HCV
Test कैसे करते
है
HCV TRI-DOT Rapid
Visual Test for the Qualitative
Detection of Antibodies to HIV
1 & HIV 2 in Human
Serum/Plasma Separate Dots
for HCV 1. HCV 2 & Control.
HCV TRI-DOT test only a screening
test “ Reactive” Result को confirmatory test करें |
Requirement -
·
HCV TRI-DOT Test
device
·
Buffer
Solution
·
Protein-A Conjugate
·
Sample Dropper Or Micropipettes with
Tips
·
अपने हाथों
पर hand gloves
लगायें |
·
HCV TRI-DOT kit को 8-20 °C पर store करे |
·
HCV TRI-DOT kit को room tamperature पर
10 मिनट रखने
के बाद use करे |
·
HCV TRI-DOT devise का pouch, test के समय
तुरंत open करे |
·
HCV TRI-DOT devise के साथ दिए
गए accessories आदि single
use करे |
·
HCV TRI-DOT devise
को freezer में न रखे
|
Specimen Collection
·
HCV TRI-DOT test के लिए serum/plasma ही use करे |
·
Sample
dropper or microtips
single ही use करे |
· Test
के लिए sample, immediately
use यदि न हो
सके तो 2 -8°C पर 3 days रख
सकते है
· Specimen (sample ) को test से
पहले 10,000 rmp पर 15
minutes centrifuge
करके ही use करे |
बच्चों का Blood Collection कैसे करते है
Test Procedure
·
HCV TRI-DOT devise
को test से पहले room
tampreture पर रखे |
·
HCV TRI-DOT devise
के pouch को open
करे
·
Required ID
or patient name label
करे
·
Add
3 drops Buffer Solution, device के centre (Test area ) में
डाले |
Buffer Solution को device द्वारा सोखने के बाद
·
Add 1 (one) Drop of
patients sample ( Serum/Plasma). (Kit के साथ दिए गए sample
dropper ही Use करें और हर
-एक Test के लिए separate sample
dropper Use करें
)
patients sample
को device द्वारा सोखने के बाद
·
Add 5 Drops
Buffer Solution का फिर
डाले |
Buffer Solution को device द्वारा सोखने के बाद
·
Add
2 Drops Liquid
Conjugate का directly Conjugate vial
से डाले |
Liquid
Conjugate को device द्वारा सोखने के बाद
·
Add 5
Drops Buffer Solution का फिर
डाले |
Read Result immediately and discard the devise. क्योंकि Devise को
बहुत ही संक्रामक
माना जाता है |
Result
HCV TRI-DOT devise
test area ( Center) में “Control ” and “HCV 1” “HCV 2” Pink Dots दिखाई
देगा |
Non Reactive
·
यदि devise में केवल One
Pink Dot “Control” पर दिखाई दे तो इस Patient
Sample में HCV 1
& HCV 2 Antibodies
- Non Reactive
हैं |
·
यदि devise में Two
Pink Dots “Control”
और HCV 1 पर दिखाई
दे तो इस Patient
Sample में HCV 1
Antibodies - Reactive
हैं |
·
यदि devise में Two
Pink Dots “Control”
और HCV 2 पर दिखाई
दे तो इस Patient
Sample में HCV 2
Antibodies - Reactive
हैं |
·
यदि devise में Three
Pink Dots “Control”
“HCV 1 ” और “HCV 2 ” तीनों में दिखाई
दे तो इस Patient
Sample में HCV 1 & HCV
2 Antibodies
- Reactive हैं |
·
यदि devise में कोई भी Pink
Dots “Control” “HCV
1 ” और “HCV
2 ” तीनों में दिखाई न
दे
या पूरे Centre (area) में Pink Color दिखाई
दे तो यह HCV
TRI-DOT devise ख़राब है |
यह Test Invalid हैं |
इस
प्रकार से आप भी HCV TRI-DOT device से HCV
Test कर सकते
है |
यदि
यह post आपके लिए
उपयोगी है आप comment में अपनी
प्रतिकिया दे सकते है और Follow
By Email में अपना
ईमेल से हमारी
नयी पोस्ट की
जानकारी प्राप्त कर सकते
है |
Sir apke jitne bhi topic hai...maine sabhi topic ko bahut acche se padha hai ..sir very nice... thanks sir...
ReplyDeleteVery nice lesson
ReplyDelete