CBC क्या है - complete blood count हमारे स्वास्थ्य का मूल्यांकन करता है और anemia, infection, leukemia, bleeding disorder सहित कई बिमारियों के बारे में पता चलता है । हमारे blood में मुख्य तीन प्रकार cells पाये जाते है
Red blood cells- में हीमोग्लोबिन होती है जो ऑक्सीजन अवशोषित कर लेती हैं
White blood cells- संक्रमण से लड़ने में
Platelets- रक्त के थक्के ज़मने में मदद करते हैं
इन तीनों cells और इनके components के counts को CBC(complete blood count )कहते है
CBC Test - यह हमारे स्वास्थ्य का primary screening test के रूप में उपयोगी है
complete
blood count test हमारे blood के कई components और characteristics के बारे में जानकारी प्रदान करता है |
CBC test में निम्न Test शामिल हैं:
Red blood cell - (RBC) - हमारे blood के नमूने में RBC की Total संख्या की गिनती है।
normal range 4.7-6.0 mill/cu.mm
RBC की कमी को anemia कहते है और TRBC की कमी के कारण निम्नलिखित हो सकते है –
Acute or chronic bleeding
RBC destruction (e.g., hemolytic anemia, etc.)
Nutritional deficiency (e.g., iron deficiency, vitamin B12 or folate deficiency)
Bone marrow disorders or damage
Chronic inflammatory disease
Chronic kidney disease
RBC की अधिकता को polycythemia कहते है और TRBC की अधिकता के कारण निम्नलिखित हो सकते है –
Dehydration
Lung (pulmonary) disease
Kidney or other tumor that produces excess erythropoietin
Smoking
Living at high altitude
Genetic causes (altered oxygen sensing, abnormality in hemoglobin oxygen release)
Polycythemia vera—a rare disease
Hemoglobin - (HB) - normal range 13.5-18 gm/dL- में ऑक्सीजन युक्त प्रोटीन की कुल मात्रा को मापता है, जो आमतौर पर Blood में RBCs की संख्या को दर्शाता है।
Hematocrit - ( HCT)- normal range 42-52% -हेमेटोक्रिट एक व्यक्ति के कुल खून की मात्रा का प्रतिशत मापता है जिसमें RBCs होती हैं।
Mean corpuscular volume (MCV)- normal range 78-100 fL -एक लाल रक्त कोशिका के औसत आकार का माप है। MCV की कमी संकेत देता है कि RBCs सामान्य (माइक्रोक्यैटिक) से छोटे होते हैं; उदाहरण - लोहे की कमी से एनीमिया या थैलेसीमिया के कारण होता है। और अधिकता दर्शाता है कि RBCs सामान्य (मैक्रोसाइटेटिक) से बड़ा है, उदाहरण - विटामिन बी 12 या फोलेट की कमी, मायलोडीज़प्लासिया, यकृत रोग, हाइपोथायरायडिज्म के कारण एनीमिया में।
Mean corpuscular hemoglobin (MCH) - normal range 27-31 pg - एक RBC के अंदर हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा की गणना है। MCH की कमी या अधिकता MCV को प्रतिबिम्ब करता है छोटे RBC में lower value होगा और मैक्रोसाइटैटिक RBC बड़े हैं इसलिए उच्च MCH होता है।
Mean
corpuscular hemoglobin concentration (MCHC) - normal range 32-36
g/dL - एक RBC
के अंदर हीमोग्लोबिन की औसत एकाग्रता (average concentration) की गणना है। MCHC कमी MCV कम होने पर कम हो सकता है; MCHC मूल्यों में कमी आई (हाइपोक्रोमिया) लोहे की कमी वाले एनीमिया और थैलेसीमिया जैसी स्थितियों में देखी जाती है। MCHC मूल्यों में वृद्धि (हाइपरक्रोमिया) उन स्थितियों में देखी जाती है जहां Haemoglobin, RBC के अंदर अधिक केंद्रित होता है, जैसे कि ऑटोइम्यून हेमोलीटिक एनीमिया, in burn patients, और आनुवंशिक स्पिरोसाइटिसिस, एक दुर्लभ जन्मजात विकार।
Red cell distribution width (RDW) - normal range 11.5-14.0% - RBC के आकार में भिन्नता की गणना है। Low value indicates uniformity in size of RBCs. और अधिकता छोटे और बड़े RBC की मिश्रित आबादी को दर्शाता है; young RBCs बड़े होते हैं। उदाहरण - लोहे की कमी से एनीमिया या हानिकारक एनीमिया में, RBC आकार में उच्च भिन्नता (एनिसोसाइटोसिस) होती है (आकृति में विविधता के साथ-पॉइकिलोसाइटोसिस), जिससे RDW में वृद्धि हो सकती है।
Reticulocyte count - CBC में Reticulocyte count भी शामिल हो सकती है, जो कि percentage of young red blood cells in blood (खून में युवा लाल रक्त कोशिकाओं की पूर्ण गणना या प्रतिशत का माप है।) Reticulocyte count की कमी एनीमिया की setting में, एक कम Reticulocyte count से पता चलता है कि एक condition लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को प्रभावित करती है, जैसे कि अस्थि मज्जा विकार या क्षति या पोषण संबंधी कमी (लोहा, बी 12 या फोलेट)। और अधिकता एनीमिया की setting में, एक उच्च Reticulocyte count आम तौर पर peripheral cause को इंगित करती है, जैसे कि रक्तस्राव या हेमोलाइज़िस, या उपचार के प्रति प्रतिक्रिया (उदाहरण के लिए, लोहे की कमी से एनीमिया के लिए लोहे की पूर्ति)।
White blood cell (WBC) - WBC का मूल्यांकन, cells जो शरीर की रक्षा प्रणाली का संक्रमण और कैंसर के विरुद्ध होते हैं और एलर्जी और सूजन में भी भूमिका निभाती हैं
White blood cell गिनती एक व्यक्ति के blood के sample में wbc की total counts है।
Total WBC Count - normal range 4000-10500cells/cu.mm
WBC की कमी को leucopenia कहते है इसकी कमी के निम्नलिखित कारण है
Bone marrow disorders or damage
Autoimmune conditions
Severe infections (sepsis)
Lymphoma or other cancer that spread to the bone marrow
Dietary deficiencies
Diseases of immune system (e.g., HIV/AIDS)
WBC की अधिकता को leukocytosis कहते है इसकी अधिकता के निम्नलिखित कारण हो सकते है |
TLC (total leukocytes count) Test कैसे करते है
Infection, most commonly bacterial or viral
Inflammation
Leukemia, myeloproliferative disorders
Allergies, asthma
Tissue death (trauma, burns, heart attack)
Intense exercise or severe stress
WBC में मौजूद विभिन्न प्रकार के WBC की संख्या को पहचान कर गिना जाता है। WBC के पांच प्रकार है - neutrophils, lymphocytes, monocytes, eosinophils, and basophils.
इसकी गिनती White Blood Cell Differential counts कहलाता है
Neutrophils- - normal range 45-75% है | कमी को neutropenia कहते है | कमी के निम्नलिखित वजह हो सकते है
Severe, overwhelming infection (sepsis)
Autoimmune disorders
Dietary deficiencies
Reaction to drugs, chemotherapy
Immunodeficiency
Myelodysplasia
Bone marrow damage (e.g., chemotherapy, radiation therapy)
Cancer that spreads to the bone marrow
और अधिकता को neutrophilia कहते है | अधिकता के निम्नलिखित वजह हो सकते है
Acute bacterial infections ( e.g.,TB)
Inflammation
Trauma, heart attack, or burns
Stress, rigorous exercise
Certain leukemias (e.g., chronic myeloid leukemia)
Cushing syndrome
Lymphocytes - normal range 20-40% है | कमी को lymphocytopenia कहते है | कमी के निम्नलिखित वजह हो सकते है
Autoimmune disorders (e.g., lupus, rheumatoid arthritis)
Infections (e.g., HIV, viral hepatitis, typhoid fever, influenza)
Bone marrow damage (e.g., chemotherapy, radiation therapy)
Corticosteroids
और अधिकता को lymphocytosis
कहते है | अधिकता के निम्नलिखित वजह हो सकते है
Acute viral infections (e.g., chicken pox, cytomegalovirus (CMV), Epstein-Barr virus (EBV), herpes, rubella)
Certain bacterial infections (e.g., pertussis (whooping cough), tuberculosis (TB))
Toxoplasmosis
Chronic inflammatory disorder (e.g., ulcerative colitis)
Lymphocytic leukemia, lymphoma
Stress (acute)
Monocytes - normal range 2.0-10% है |आमतौर पर, low count medically रूप से महत्वपूर्ण नहीं है बार-बार low count आने के कारण निम्नलिखित हो सकती हैं:
Bone marrow damage or failure
Hairy cell leukemia
Aplastic anemia
और अधिकता के मुख्य निम्नलिखित हो सकती है
Chronic infections (e.g., tuberculosis, fungal infection)
Infection within the heart (bacterial endocarditis)
Collagen vascular diseases (e.g., lupus, scleroderma, rheumatoid arthritis, vasculitis)
Monocytic or myelomonocytic leukemia (acute or chronic)
Eosinophils - normal range 1-6% है |आमतौर पर, low count medically रूप से महत्वपूर्ण नहीं है | और अधिकता के मुख्य निम्नलिखित हो सकता है
Asthma, allergies such as hay fever
Drug reactions
Parasitic infections
Inflammatory disorders (celiac disease, inflammatory bowel disease)
Some cancers, leukemias or lymphomas
Addison disease
Basophils - normal range 0-2% है |आमतौर पर, low count medically रूप से महत्वपूर्ण नहीं है | और अधिकता के मुख्य निम्नलिखित हो सकता है
Rare allergic reactions (hives, food allergy)
Inflammation (rheumatoid arthritis, ulcerative colitis)
Some leukemias
Uremia
platelet count - normal range 150 - 450 10^3 / μl - platelet की कमी thrombocytopenia कहलाता है इसके कमी के निम्नलिखित कारण हो सकते है
Viral infection (mononucleosis, measles, hepatitis)
Rocky mountain spotted fever
Platelet autoantibody
Drugs (acetaminophen, quinidine, sulfa drugs)
Cirrhosis
Autoimmune disorders
Sepsis
Leukemia, lymphoma
Myelodysplasia
Chemo or radiation therapy
platelet की अधिकता thrombocytosis कहलाता है इसके अधिकता के निम्नलिखित कारण हो सकते है
Cancer (lung, gastrointestinal, breast, ovarian, lymphoma)
Rheumatoid arthritis, inflammatory bowel disease, lupus
Iron deficiency anemia
Hemolytic anemia
Myeloproliferative disorder (e.g., essential thrombocythemia)
Mean platelet volume (MPV) - normal range 6 - 9.5 fL - यह प्लेटलेट्स के औसत आकार की गणना है | MPV की कमी इंगित करता है कि platelets का औसत आकार छोटा है; पुराने platelets आमतौर पर छोटे होते हैं और कम MPV का मतलब यह हो सकता है कि कोई कारण platelets के उत्पादन को अस्थि मज्जा द्वारा प्रभावित कर रही है | और अधिकता खून में बड़ी, छोटी platelets की एक उच्च संख्या को इंगित करता है; यह अस्थि मज्जा के कारण हो सकता है और रक्त परिसंचरण में तेजी से platelets जारी कर सकता है।
Platelet
distribution width (PDW) - normal range 9-17% - यह दर्शाता है कि एक समान Platelet size में कैसे हैं। PDW की अधिकता platelets आकार में बढ़ती हुई विविधता को दर्शाता है, जिसका मतलब यह हो सकता है कि कोई स्थिति मौजूद है जो platelets को प्रभावित कर रही है
CBC Test क्यों करते है|CBC Test किन-किन रोगों में करवाया जाता है?
CBC Blood Test एक तरह का 'Complete blood count' होता है। इसमें Blood Test के माध्यम से हमारे शरीर के blood की कंप्लीट जांच की जाती है। इससे हमारे शरीर की complete information मिल जाती है कि हमारे शरीर में किस प्रकार की और कौन सी कमी है।
ऐसे बहुत से रोग हैं जिसमें CBC test लिखा जाता है जैसे कि-
अनीमिया (anemia)
भूख कम लगना(loss of appetite)
कोरोना बीमारी के लक्षण (corona disease)
कमजोरी लगना (weakness)
चक्कर आना (Dizziness)
सर्दी, खांसी (cold cough )
बुखार लगना (fever)
इस्नोफीलिया (eosinophilia)
दाद खाज - खुजली (ringworm - itching)
नींद की कमी (lack of sleep)
रक्तस्राव विकार के लिए (bleeding disorders)
कैंसर (cancer)
संक्रमण या सूजन (infection or inflammation)
दवा के प्रति प्रतिक्रिया (drug reaction )
ह्रदय रोग के लिए (heart disease)
बोन मेरो की समस्याएं (bone marrow problems )
इसके अलावा और भी कई प्रकार के रोग लक्षण हैं जिसमें लोगों के लिए CBC Test लिखा जाता है। डॉक्टर रोगियों की जांच के बाद CBC Test के लिए लिखते है।
CBC Test कोरोना बीमारी में भी उपयोगी हैं ?
सीबीसी
ब्लड टेस्ट से कोरोना बीमारी के लक्षण आने पर आपके प्लेटलेट्स व
डब्ल्यूबीसी का हाल पता चलता है इससे पता चलता है कि आपके भीतर वायरस ने
कितना नुकसान पहुंचाया है इसके अलावा केएफटी और एलएफटी जैसी जांच भी करा
लें, इसमें लिवर और किडनी फंक्शन का पता चल जाता है।
CBC Test क्यों करते है
CBC blood test results positive mins - उस ब्यक्ति के ब्लड में abnormality है उसे एक बार अपने family doctor से परामर्श जरूर लेना चाहिए। हमारे शरीर में आवश्यक कॉम्पोनेन्ट की कमी या अधिकता दोनों ही स्थिति ठीक नहीं है, वैसे पैथोलॉजी लैब जो रिपोर्ट देती है उसमें टेस्ट का नाम, मिले हुए रिसल्टस और नार्मल वैल्यूज दिए जाते है जिससे की comparison हो सके।
CBC blood test advisable during use of antibiotics - क्योंकि एंटीबायोटिक्स का प्रभाव हमारे ब्लड पर अधिक पड़ता है। जैसे अधिक एंटीबायोटिक्स के प्रभाव से हमारे शरीर का ब्लड अत्यधिक मात्रा में नष्ट हो जाता है और खून की कमी से पीलिया जैसे स्थिति निर्मित हो जाती हैं।
वहीं एक ओर WBC की स्थिति में परिवर्तन होता है जैसे इन्फेक्शन में TLC count बढ़ जाता है और एंटीबायोटिक देने पर इन्फेक्शन कम होने पर TLC count नार्मल होने लगता है जिसे निगरानी करने हेतु डॉक्टर CBC टेस्ट रेगुलर कराते हैं।
अगर आपने Blood Donated किया है तो CBC test जरूर कराये जिससे की आपके ब्लड की वर्तमान स्थिति का पता चले जैसे कि ब्लड में hemoglobin, RBC PCV, MCV MCHC, platelet इत्यादि की मात्रा में कितनी फर्क पड़ा हैं आप संतुलित है की नहीं यह जानना जरुरी हो जाता है।
Blood Collection - Scalp vein set
ESR Test कैसे लगते है - Latest Technique
CBC Test Price in India | CBC Test का Price कितना है?
सीबीसी ब्लड टेस्ट का Price सभी देश और अलग-अलग शहरों में अलग-अलग प्राइस होता है। हमारे देश में CBC Test का Price ₹300 से ₹600 तक है। कई laboratory में लगभग ₹300 से ₹1000 तक CBC Test के लिए जाते हैं। कई छोटे लैब इस टेस्ट के कम पैसे भी लेती है।
CBC Result कैसे समझे?
जब हम अपने डॉक्टर के सलाह से CBC Test करा लेते हैं तो पैथोलॉजी लैब से हमें सीबीसी ब्लड टेस्ट का रिपोर्ट दिया जाता है रिपोर्ट में सभी रिजल्ट साफ लिखा होता है कौन कौन से टेस्ट किया गया है हमारा ब्लड रिजल्ट और रिजल्ट को मिलाने के लिए हमारे शरीर में उसका वैल्यू कितनी से कितनी होनी चाहिए जिसे देख कर आप भी समझ सकते हैं।
अगर आपको किसी भी घटक की वैल्यू कम या ज्यादा मिलती है तो आप तुरंत डॉक्टर से मिलें। शरीर में घटक की Value सामान्य तौर पर कितनी होनी चाहिए यह हमने आपको ऊपर बता दिया है।
CBC Blood Test Report
CBC Test Result in Hindi
RBC Count - अगर रिपोर्ट में आपको High RBC की Value हो तो पॉलीसाइथेमिया वेरा या हृदय रोग की ओर संकेत करते है। Low RBC Value की वजह से एनीमिया रोग हो जाता है।
WBC Count- इसकी कमी की वजह से ऑटोम्यून्यून विकार जैसी विकार पैदा हो सकती है। इसकी Value ज्यादा होने पर संक्रमण और सूजन की स्थिति उत्त्पन हो जाती है और प्रतिरक्षा प्रणाली विकार (Immune System Disorder) या अस्थि मज्जा रोग (Bone Marrow Disease) के संकेत हो सकते है।
Platelet Count - इसकी वैल्यू कम होने पर थ्रोम्बोसाइटोपेनिया रोग (रक्त स्राव )और ज्यादा होने पर थ्रोम्बोसाइटोसिस (रक्त थक्का जमने )जैसी समस्या हो सकती है।
शरीर में घटक की Value सामान्य तौर पर कितनी होनी चाहिए यह हमने आपको ऊपर बता दिया है।
Conclusion-
आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि CBC Test क्या है? और CBC Test क्यों करते है ? अगर आपको CBC Test in Hindi के बारे में कुछ और जानना है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी हमसे पूछ सकते हैं।
यदि ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी है तो, Comments करें |
Very nice i am satisfied
ReplyDeleteVery nice.I'm using paithology district hospital bilaspur
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteबहुत अच्छी जानकरी आपको धन्यवाद
ReplyDeletevry important notes .........
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteYes its very helpful
ReplyDeleteGreat benefit notes..
ReplyDelete.
Yes very nice and very helpful
DeleteVery nice test
Deleteवेरी नाइस फ्रेंड्स हैलो बाय
ReplyDeleteबहुत ही अच्छा जानकारी मिला ।हमारे शरीर मे जो रक्त हैं ।इसके माध्यम से डॉ का जो Leucocyte Count Report होता मैं भी अब जान सकता हूँ ।आप को बहुत बहुत धन्यवाद
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteIs VERY important
ReplyDeleteThanks for Help in my exam
ReplyDeleteThanku more helpful information
ReplyDeleteReally very important knowledge given in very simple and easily understandable way. A lot of thanks
ReplyDeleteImportant notes
ReplyDeleteयह भी पूछने वाली बात है कि हमारे लिए उपयोगी है कि नहीं एकदम मस्त यह भी
ReplyDeleteVery nice and helpful for everyone indian thanks for your all team.
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteThank,,s for infomation
ReplyDeletethan,s
ReplyDeleteIt's very helpful
ReplyDeleteYes it's very helpful.
ReplyDeleteBahut achi jankari thnku
ReplyDeleteVery good
ReplyDeleteVery useful meanings....
ReplyDeleteVery Good sir
ReplyDeleteThank you 🙏🙏🙏
Very nice thanks
ReplyDeleteI Like it
ReplyDeleteThanks
ReplyDeleteHelpful and important
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery good nice I am satisfied
ReplyDeleteExcellent knowledge for everyone
ReplyDeleteV nice information
ReplyDeleteVery importante imformation
ReplyDeleteIt is very important knowledge I am using
ReplyDeleteIt is very important knowledge I am using
ReplyDeleteWell knowledge.
ReplyDeleteThanks
ReplyDeletevery nice
ReplyDeletevery nice
ReplyDeleteVery nice.
ReplyDeleteThank you sar
ReplyDeleteVery important information.
ReplyDeleteVery nice information
ReplyDeleteMost helpful
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteNice suggestion
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर जानकारी
ReplyDeleteVery help full
ReplyDeleteVery very nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteYes its very helpful
ReplyDeleteThank very helpful
ReplyDeletetq jankari dene ke liye
ReplyDeleteGood lab
ReplyDeletePriyanka, very good information
ReplyDeleteVery helpful
ReplyDeleteThanks
Very helpful
ReplyDeleteThanks
Mst
ReplyDeleteTnx
ReplyDeleteVery very thank you
ReplyDeleteGood lab
ReplyDeleteVery very helpful sir
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteBest information
ReplyDeleteNice jankari sir
ReplyDeleteVery Helpful ...thanks
ReplyDeleteThis test( CBC) is very important for doctors.
ReplyDeleteHelpful testrport CBC.
You doing good work. It's very important information keep it up.
ReplyDeleteVery correct and useful analysis
ReplyDeleteThanks for nice answer
बहुत ही अच्छी जानकारी है सरल भाषा में🙏🙏 धन्यवाद
ReplyDeleteThanks
ReplyDeleteV good
ReplyDeleteGood for knowledge
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteGood job
ReplyDeleteThanks for update
ReplyDeleteVery nice...for all details.thnknu so much
ReplyDeleteNice information ,thanks
ReplyDeleteThanks
ReplyDeleteबहुत धन्यवाद
ReplyDeleteHighly satisfied, your helpful information will guide many people. Many thanks
ReplyDelete