May 23, 2017

Vacutainer Needle से Blood Collection कैसे करते है





Blood collection की कई विधि प्रचलित है, और test के लिए  blood sample लेते है उन्ही में से आज हम share करेंगे  Vacutainer Needle द्वारा कैसे blood sample लेते हैं |यह बहुत ही सरल विधि है और safe Technique भी है, जब से vacutainer tube market में आया है तभी से यह Technique बहुत प्रचलित है, आपने देखा होगा कि आज कल जो disposable collection tube use करते है प्रायः vacutainer tube  होता है, यानि collection tube के अन्दर vacuum होता है और एक निश्चित मात्र में blood को खीच लेता है | जैसे - EDTA, Fluoride, Citrate, Plain इत्यादि | 

इस Technique  से केवल vacutainer tube में ही blood collection कर सकते है | तो चलये vacutainer needle  द्वारा blood collection करते है |

Requirement

1.Vacutainer Needle.

2.Vacutainer Needle Holder.

3.Vacutainer collection tube.

4.Tourniquet.

5.cotton.

6.spirit.





Vacutaine Needle holder  में  Needle कैसे  fit करते है

Vacutaine needle  के cap को अलग करे, Vacutaine Needle holder  को  right hand  से पकड़ कर rubber लगे हिस्से को holder  के अन्दर डाल कर screw कि तरह tite करें |



TLC (total leukocytes count) Test कैसे करते है

Centrifuge  कैसे  करते है

Blood Smear  कैसे  बनाते है

Vacutainer vein puncture विधि -

  • अपने हाथो पर hand gloves लगाए और सभी requirement को अपने निकट रखे |

  • patient  को collection chair पर आराम से बैठायें, और हाथ को सीधे रखने बोलें |

patient  के elbow joint  के ऊपर भुजा में tourniquet बंधें |



  • patient  को मुट्ठी बंद करने को कहें, जिससे कि vein  में blood  भरने से vein  उभर जाता है, और clear दिखाई देता है |

  • Elbow joint के पास vein को देखें जो vein clear दिख रहा हो उसे select करे और spirit swab से वहाँ का skin को clean कर लें |

  •   अब अपने left hand से patient के हाथ को elbow joint से थोड़ी नीचे पकड़े और अपने अंगूठे से जिस vein से blood निकलना है उस vein को खींचें, जिससे कि veinमें  Needle inject  करते समय slip ना हो |

  • अपने right hand से vacutainer holder  को पकड़ कर उसमे लगे  needle  के point  को vein में आराम से inject  करें |

  • Vacutainer holder  के दूसरी ओर से vacutainer tube को डाल कर हल्के से press करे जिससे कि tube rubber लगे needle में  fit  हो जायें |

  • Vacutainer tube automatic blood  को निश्चित मात्र में खींच लेता है | और needle से बाहर निकल जाता है |


  • अब एक के बाद एक vacutainer tube  डाल कर जरुरत के अनुसार Vacutainer tube  में  blood sample ले सकते है |


  • Blood sample collect  हो जाने पर left hand से injected needle को skin पर spirit swab से दबा कर रखते है और  right hand से needle को आराम से बाहर निकल लेते हैं | patient को elbow joint के pass से हाथ को मोड़ कर कुछ समय तक रखने बोले जिससे कि hematoma न बने | 



अब आप लोग भी इस technique से test के लिए blood collection कर सकते है | यदि यह post आपके लिए उपयोगी है या कुछ सुझाव देना चाहते है तो comment कर सकते है |

>> Test के लिए Blood Collection कैसे करते हैं - Syringe द्वारा >>

HBsAg Test  कैसे  करते है

0 comments:

Post a Comment