दोस्तों, आज हम Share करेंगे कि Old Technique से ESR (Erythrocyte Sedimentation Rate) test (westergren Method) कैसे लगाते है ESR Test -Latest Technique के बारे में हम पहले ही बता चुके है | ESR test की old Technique से अभी भी बहुत से लैबों में test करते हैं |.
ESR test का महत्व वही रहता है सिर्फ test लगाने की Technique अलग-अलग हैं |
ESR Test में जब हम एक test tube में anticoagulant blood को भरकर रखते है तो धीरे धीरे RBCs एक के ऊपर एक जमने लगता है,वजनी cells नीचे तली में बैठने लगता है,और plasma, blood cells के ऊपर आने लगता है |
तो चलिए Old Technique से ESR test
लगाते है |
Requirement
1. ESR Pipettes - (लंबाई - 300 mm, व्यास - 3 mm, marking- 0 - 200 mm )
2. Citrate Sample - ( 3.8% Sodium Citrate 0.4 ml + 1.6 ml Blood )
Or
EDTA Sample - ( EDTA Tube me 1.6 ml Blood + 0.4 ml Normal saline mix कर लेते है )
3.ESR(wstergren) Stand
4. Rubber Bulb
Haemoglobin test कैसे करते है
बच्चों का Blood
Collection कैसे करते है
Test लगाने कि विधि
सबसे पहले अपने हाथो में hand gloves पहने और citrate sample को mix कर लें, ESR pipettes और citrate sample में Barcode या name का label चिपकाएँ |
ESR pipette को left hand से इस प्रकार vertical पकड़े कि Zero marking ऊपर रहें | अब ESR pipette के ऊपरी छोर पर right hand से rubber bulb को लगायें
Left hand से Sample tube को पकड़े और right hand से ESR pipette में लगाये गए bulb को हलके से दबाकर sample tube में नीचे तली तक डूबाकर bulb के दबाव को कम करे, जिससे tube का blood ESR pipette में ऊपर चढ़ने लगेगा, Zero Marking तक आने पर ESR Pipette को Sample tube से बाहर कर लें, और ESR Stand पर रखे | याद रखे कि blood Zero marking तक रहे |
अब ESR stand में ठीक से fit कर लें, और स्थाई एक घंटे रहने दें |
Timer से after 1 hrs का Alarm set कर लें, और 1hrs में ESR का Reading लें |
Normal Values - ESR rate test reports in millimeters (mm) the distance between the clear liquid (plasma) at the top of the tube and your red blood cells after 1 hour.
0 से 5 वर्ष के बच्चों में 0 से 05 mm/hour5 से 10 वर्ष के बच्चों में 0 से 07 mm/hour
50 से कम उम्र के पुरुषों में 0 से 15 mm/hour
50 से अधिक उम्र के पुरुषों में 0 से 20 mm/hour
50 से कम उम्र की महिलाओं में 0 से 20 mm/hour
50 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए 0 से 30 mm/hour
ESR values of 40 and 60 mm/hour के ईएसआर मान स्पष्ट रूप से उन लोगों में बढ़े हुए systemic inflammation की स्थिति का संकेत देते हैं जिन्हें पहले से ही एक सूजन की बीमारी है।
ESR values of 70 mm/hour या उससे अधिक के ESR values को किसी विशिष्ट बीमारी की ओर इशारा करता है specific disease का एक अच्छा सूचकांक बनाता है। 70 मिमी या अधिक के ईएसआर में बहुत infectiton, inflammation,chronic disease इत्यादि का संकेत देता हैं
यदि ये पोस्ट Useful लगा हो, तो Comments में अपने विचार share कर सकते है |
All post nice
ReplyDeleteUseful knowledge post
ReplyDelete