Capillary Blood – Blood collectin की दो ही ways hai – 1. Veins 2. Capillary
Veins – Veins से लिया गया blood सभी तरह के test के लिए उपयोग में लाया जा सकता है और काफी समय तक संग्रहित रखा जा सकता है तथा बाद में कई Patients के blood का एक साथ test सुविधा से किया जा सकता है |
Capillary – Skin को छेद कर लिया जाता है और blood का तुरंत ही test करना आवश्यक है| तथा
blood
की कुछ बुँदे ही लेना संभव
है| Capillary blood को तुरंत Haemoglobin,
RBC Count, WBC Count, Platelet Count, Reticulocyte count, Blood Group,
Peripheral smear, Ps for MP, BT,CT, test में use कर सकते है|
Capillary blood कहाँ से लें
Capillary blood Adult में Finger Tip ( ऊँगली के पोर ) , Ear lobe, से तथा Child में Toes (पांव के अंगूठे), Heel (एड़ी) से ले सकते है |
हम इस Post में Adlut के finger tip से capillary blood कैसे लेते है जानेंगे |
Requirement
1. Disposable Needle
OR
2. Pricker (Pricker का needle change कर लें)
3.Spirit
4. Cotton.
Capillary Blood लेने की विधि
अपने हाथो पर hand gloves लगाये और सभी Requirements अपने निकट रखे| Patient को collection chair पर आराम से बैठाये|
Patient को मुट्ठी बंद करने बोले एवं केवल Ring finger को बाहर रखे|
अब अपने Left hand के अंगूठे और तर्जनी ऊँगली (Index finger) कि सहायता से Patient के Ring finger को पकड़े| आप सुविधानुसार patient की कोई भी ऊँगली को चुन सकते है |
Spirit Swab से मरीज के finger tip को 3 Time clean करे | अब Disposable needle को या Pricker को Right hand में पेन कि तरह पकड़े और needle के point से चुभन (prick) करे | याद रहे चुभने कि गहराई 2 – 4 mm हो |
Patient के ऊँगली को हलके से दबाये, जिससे कि capillary blood आराम से बिना रूकावट के निकल सके |
अब आप अपने Test के अनुसार Blood ले सकते है | और तुरंत टेस्ट करें |
Blood लेने के बाद उस ऊँगली पर spirit swab से दबाकर रखे |-
इस प्रकार आप Capillary Blood से Test कर सकते है |
Vacutainer Needle से Blood Collection कैसे करते है
बच्चों का blood collection कैसे करते है
टेस्ट के लिए Blood Collection कैसे करते है
यदि ये पोस्ट आपके लिए Useful है तो , Comments में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है |
0 comments:
Post a Comment