Needle Drop Drop विधि – venous blood collection का ही एक technique है, जो
प्रायः बच्चों का Blood collection करने
में इस विधि का उपयोग करते है| यदि किसी छोटे बच्चे का test करना है तो test के लिए sample लेने
में बहुत दिक्कत हो जाता है | खासकर 1month से 1yrs
के बच्चे का blood sample लेना है, और Veins clear दिखाई नहीं दे तो
समझ ही नहीं आता कि कहा से और किसे blood sample collect करे|
क्यों कि बच्चे लोगों का veins बहुत ही बारिक होता है, और बच्चे जोर जोर
से रोने लगता है| ऐसे condition
में हम Needle
drop drop technique इस्तेमाल करते
है| इस technique में बच्चे की veins
में needle
inject करने पर blood drop drop करके निकलता है|
जिसे हम collection tube में collect कर लेते है |
Requirements :
1. Collection Tubes
2. Needle 23 or 24 no.
3. Spirit
4. Cotton
Needle Drop Drop विधि -
सबसे पहले तो बच्चे को गोद में लेटा कर अच्छे से रखने बोले, उसके बाद ही blood collection start करें|
सभी requirement ready करके अपने निकट ही रखे और अपने हाथो में hand gloves लगा लें|
-
बच्चे का हाथ wrist joint (कलाई) के पास से, अपने left hand से पकड़े और बच्चे के उँगलियों को अन्दर मोड़कर मुट्ठी बंद करने की position में पकड़कर, कलाई (wrist joint) को थोड़ा नीचे मोड़े ( नीचे Image में देखें ) जिससे कि posterior hand का vein दिखाई देने लगेगा|
-
अब वहां पर veins को देखे और उस जगह के skin को spirit swab से तीन बार clean करे|
अब जो vein clear दिखाई दे रहा हो उसी vein को blood collection के लिए select करे, अपने right hand से Needle को पकड़ कर सावधानी के साथ, आराम से vein में inject करे और left hand से वैसे ही पकड़े रखे|
-
जब needle से blood निकलना शुरू हो तो right hand से collection tube को पकड़ कर blood collect करे| Blood drop drop करके tube में आते जायेगा|
-
जब test के अनुसार blood collect हो जाने पर left hand से बच्चे के कलाई को दबा दे जिससे vein पर दबाव पड़ने से blood निकलना रुक जायेगा |
-
अब Right hand से Needle को आराम से खींचकर vein से बाहर निकाल लें और left hand से spirit swab से वहाँ पर दबा कर रखें |
इस प्रकार आपका blood collection complete हो गया |
>> टेस्ट के लिए blood collection कैसे करते है - Syringe द्वारा >>
Test के लिए blood collection कैसे करते है
आप इस Technique से छोटे बच्चे लोगों का भी blood collection कर सकते है|
यदि ये post आपके लिए Useful हो, तो comment करके अपनी राय दे सकते है|
Thnks for this knowledge
ReplyDeleteThanks sir
ReplyDeleteThank you very useful information
ReplyDeleteThanks you for very very helpful knowledge
ReplyDeletethanks sir
ReplyDeleteAapka sujhaw bhaut achha laga
ReplyDeleteRight
ReplyDeleteThanks for this knowledge
ReplyDelete