Slide
Staining क्या है
:
Pathology lab में Specimen का microscopic glass slide में smear बनाने के बाद examine करने के लिए slide को रंजक घोल द्वारा रंगना होता है | ताकि specimen में उपस्थित cells, bacteria bacillus की पहचान हो सके | रंजक द्वारा रंगने पर cells, cells nucleus, cytoplasm, granules, gram positive, gram negative bacilli इत्यादि अलग अलग color में रंग जाते है | जिससे पहचान करने में आसानी होती है |
smear slide को आवश्यकतानुसार अलग अलग रंजक घोल
में रंग जाता है इस घोल को stain
कहते है और
रंगने की प्रक्रिया
को staining कहलाता है |
Stain कई प्रकार
के होते है
| हम जो Romanowsky
Staining करते है |
Romanowsky Staining neutral stain है oxidized methylene blue और Eosin
yellow का मिश्रण
है | oxidized methylene blue जो
कि अम्लीय केन्द्रक
को नीले –बैगनी रंग और acid dye Eosin Red color का उत्पाद करने
वाले क्षारीय कोशिका द्रव्य से
आकर्षित होता है |
Romanowsky Staining में शामिल है –
Leishman’s Stain
Field Stain
May Grunwald - Geimsa Stain
JSB Stain
Jenner’s Stain
Wright’s Stain
Leishman’s staining:
Leishman
stain's - stain होने पर blood cell morphology की तस्वीर देने में से
एक best stain है। यह
उत्कृष्ट stain quality. प्रदान करता है आमतौर पर इसे
लीकोकॉइट, मलेरिया
परजीवी, और
ट्रायपोनोसोमा को पहचानने और पहचानने के लिए उपयोग किया जाता है। यह
"पॉलीकार्मेड" मेथिलिन नीले (यानी विभिन्न आकृतियों में डिमैथिलेटेड) और
ईओसिन के मेथनॉल मिश्रण पर आधारित है।
Leishman stain's Preparation:
Leishman stain's Powder - 0.15 gm.
Methanol(acetone free –methyl alcohol - 100 ml.
दोनों को एक
कांच के बोतल में
डाल कर अच्छे से घोल ले
और ३ दिनों के
लिए स्थाई रख दे
तत्पश्चात फिल्टर करके
प्रयोग में लायें |
Leishman stain's principle:
Leishman
stain's - stain होने पर blood cell morphology की तस्वीर देने में से
एक best stain है। Leishman stain's में मेथनॉल (acetone free) में methylene
blue (नीले ) और Eosin होता है। इसे तैयार किया गया माइक्रोस्कोपिक smear
slide पर डाला जाता
है, बफर के साथ पतला किया जाता है। बाद में डी-आयनित पानी से धोया जाता है
और सुखा दिया जाता है । एक माइक्रोस्कोप में Under oil
immersion objective के
अंतर्गत, कोशिकाओं
को निम्न प्रकार से दिखाई देता है:
RBC कोशिकाएं - पीले लाल रंग
के, red ।
Neutrophils - dark बैंगनी केन्द्रक (nucleus)
, पीले
गुलाबी cytoplasm , Reddish
granules ।
Eosinophils - नीले केन्द्रक( nuclei
), पीले
गुलाबी cytoplasm, लाल-नारंगी
लाल बड़े granules।
Basophils - गहरे नीले रंग के nucleus, dark बैंगनी-काला बड़े granules
।
Lymphocytes-dark बैंगनी nuclei, sky blue cytoplasm ।
Platelets - violet -बैंगनी।
मैथिलीन नीली है एक मूल डाई अम्लीय घटक को रंग देती है जबकि
ईओसिन एक अम्लीय डाई है जो मूल घटक को रंग देता है।
Requirement:
1. Leishman stain's
2.
Buffer water.
3.
Distilled water.
4.
Staining dish.
5.
Tissue paper Or Cotton.
6.
Dropper.
7.
Slide Stand.
Procedure:
Blood smear slide को staining dish पर रखे |
Blood smear पर पर्याप्त मात्रा में Leishman’s stain solution, dropwise डाले |
दो मिनट ( wait 2 minutes) तक wait करें | अब Leishman’s stain solution के बराबर में Buffer water dropwise डाले |
Leishman’s stain, Buffer solution स्लाइड से बहना नहीं चाहिए | इसे अच्छी तरह मिलाए जिससे सतह पर एक चमकीली झिल्ली सी नजर आए | Leishman’s stain, Buffer solution स्लाइड पर 8 मिनट तक रहने दें | अब इसे water (D/W) से wash करे दें | Slide के पीछले हिस्से को Tissue paper or cotton से साफ करें और air dry करके microscope oil immersion lens से examine करें |
Giemsa
Staining:
principle:
Giemsa Stain , blood smear को color
करने का permanent stain है | जिसमें methanol separate fixative है
और Giemsa Stain color
प्रदान करता है | Giemsa Stain से Blood smear Staining होने पर
-
RBC ( Erythrocytes
) - हल्के
लाल रंग
WBC (White Blood
Cells) में Nuclei – बैगनी, Cytoplasm – हल्के बैगनी, Granules – Dark Pink.
Parasites में cytoplasm
– नीले रंग, Nuclear – लाल या बैगनी
युक्त लाल |
Microfilaria में sheath
– stain poorly, एवं
Nuclei – नीले
या बैगनी नीले रंग का दिखाई
देता है |
Preparation of Giemsa Stain :
Using Commercially Available Reagent
1. Giemsa Stain Powder - 0.15 gm.
2.Glycerine - 12.5 ml.
3.Methyl Alcohol - 12.5 ml.
Mix करके solution को कॉर्क लगे बोतल में भरकर रखे |
( Use करने से पहले 1 part Giemsa solution और 9 part Buffer water मिला लें (
Dilution 1:10 ) |
Giemsa Stain ( Thin Smear):
Requirement:
1. Giemsa stain Solution.
2. Methanol (absolute).
3. Water
4. Staining dishes
5. Tissue Paper Or Cotton
Procedure:
1. एक clean glass slide में thin blood smear बनाये और air dry करे |
2.अब Methanol Staining dishes में 30 seconds डूबा कर thin blood
smear slide को Fix करें |
3.Microscopic slide को tissue paper से और हवा में सुखा लें |
4.fixed smear को Giemsa Stain (Blue Stain) Staining dishes में 5 to 15 minutes तक डूबाकर (Dip) रखें |( Staining time may be adjusted)
5.Wash in running tap water.
6. Slide के पीछले हिस्से को Tissue paper or cotton से साफ करें और air dry करके microscope oil immersion lens से examine करें |
Giemsa Stain (
Thick Smear):
Requirement:
1.
Methanol (absolute)
Or Spray Fixative
- NO
2.
Giemsa stain Solution.
3.
Water
4.
Staining dishes
5.
Tissue Paper Or
Cotton
Procedure:
·
एक clean glass slide में thick
blood smear बनाये
और air dry करे |
·
Blood smear को Giemsa
Stain (Blue Stain) Staining dishes में 5 to 15 minutes तक
डूबाकर (Dip) रखें |( Staining time may be adjusted)
·
Wash immediately
in running tap water.
· Slide के पीछले हिस्से को Tissue paper or cotton से साफ करें और air dry करके microscope oil immersion lens से examine करें |
( Thick Blood Smear Slide को Haemolysed
किया जाता
है इस लिए इसे Methanol से fix नहीं
करते सीधे Giemsa Stain में ही डूबना है
| )
इस प्रकार से आप भी Blood Smear slide बना कर आवश्यकतानुसार Staining
करके microscope से देख
सकते
है |
यदि यह post आपके लिए
उपयोगी है आप comment में अपनी
प्रतिकिया दे सकते है और Follow
By Email में अपना
ईमेल से हमारी
नयी पोस्ट की
जानकारी प्राप्त कर सकते
है |
Very good easy for procedure and helpful
ReplyDeleteBahut hi barhiya
ReplyDeleteNice
ReplyDelete