Leukocyte:
सफेद रक्त कोशिका या व्हाईट ब्लड सेल्स( WBC) बेहद जरूरी होती हैं क्योंकि ये cells हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती हैं। ये cells लगातार नष्ट होते और बनते रहते हैं। किसी स्वस्थ इंसान के रक्त में ये 4000 से 11,000 cells/cu.mm तक होती हैं। एड्स, कैंसर, टी बी, हेपेटाइटिस कमजोरी आदि जैसे रोगों में सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या कम-ज्यादा हो सकती है, हालांकि बेहतर आहार और दवाओं की मदद से सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। WBC की कमी को Leucopenia और अधिकता को Leukocytopenia कहते हैं |
Leukocytes ( WBC ) को
दो प्रकार से Count करते
है
1. Total Leukocytes
Count ( TLC ).
2. Differential Leukocytes Count ( DLC
)
DIFFERENTIAL LEUKOCYTE COUNT (DLC)
Leukocyte को सफेद रक्त कणिका (WBC) भी कहा जाता है और सामान्य रूप से रक्त के सफेद कोशिका के रूप में जाना
जाता है लेकिन ये सफेद रंग नहीं हैं, ये रंगहीन हैं।
सफेद रक्त कोशिकाओं में संक्रमण (बैक्टीरिया, वायरल, प्रोटोजोअन, परजीवी आदि), एंटीजन और दुर्भावना के विरुद्ध लड़कर किसी भी बीमारी के खिलाफ हमारे शरीर की
रक्षा करते हैं।
ये दो प्रकार के हैं:
1. Granulocytes
(Neutrophil, Eosinophil and Basophile)
2. Agranulocytes
(Monocyte and Lymphocyte).
Leishman’s stain या अन्य staining करके blood smear slide को microscope
में oil immersion objective (100X) में परीक्षण करके Neutrophils, Lymphocytes,
Monocytes, Eosinophils, Basophiles and Other Cells की पहचान
एवं गिनती की जाती हैं | जिसे Differential Leukocytes Count ( DLC ) कहते हैं |
Microscope oil immersion objective (100X) में Leukocytes को निम्नानुसार देखा जाता है:
Neutrophils:
Neutrophils गोल आकार और व्यास में 10 - 15μ के होते हैं | Cells में cytoplasm और नाभिक(nucleus) होता है। nucleus चर की संख्याओं को दिखाता है, 2 - 7 गोले (lobes) होते है , इसलिए polymorphonuclear leukocytes कहा जाता
है। nucleus stain बैंगनी नीले और chromatin मोटे रस्से जैसे होते हैं | Cytoplasm में दो प्रकार
के granules होते हैं - Primary granules and
Secondary granules. जब cells Leishman’s stain में केवल Primary granules stain होते हैं और ये बैगनी रंग के granules होते हैं, जो amphophilic हैं। cytoplasm गुलाबी रंग लेता है |
Neutrophils को पहली पंक्ति की सुरक्षा कहा जाता है क्योंकि वे पहले आक्रमणकारी
सूक्ष्म जीवों (बैक्टीरिया आदि) से लड़ने के लिए जाते हैं। Neutrophils अपने enzymatic शस्त्रागार के शानदार हत्यारें हैं। सक्रिय neutrophils
बैक्टीरिया (phagocytosis) को घेरते हैं और phagocytic vesicles में अलग-अलग एंजाइमों
को जारी करते हैं, जिसमें बैक्टीरिया को मार कर इसे पचा
लेता हैं |
Eosinophils :
Eosinophils गोलाकार और व्यास में 10 - 15μ के होते हैं | कोशिका में मोटी एवं brick
red colour के granules होता है जो acidic stain (eosin)
होता है इसलिए इसे Eosinophil कहा जाता है। और cells के nucleus में 2 से 3 lobes होते हैं | Nucleus बैंगनी नीले रंग और chromatin श्रृंखलाबद रस्से जैसे होते है |
Eosinophils में मेजर बेसिक प्रोटीन (MBP)
होता है जो परजीवी के लार्वा को नुकसान पहुंचाता है। एक eosinophilic
cation protein है जो संभवतः heparin anticoagulant को निष्क्रिय कर सकता है। उनके पास एक ऐसी संपत्ति है जो anaphylaxis
(anti allergic action) को रोकती है।
Basophils :
Basophils गोलाकार और व्यास 10 से 15μ के होते हैं | कोशिका में bilateral या 'एस'
आकार के और बैंगनी
नीले रंग का नाभिक (nucleus) होते है और chromatin मोटे और रस्से
जैसे होते हैं | cells की cytoplasm श्रृंखलाबद रस्से जैसे नीले बेओसोफिलिक
granules के साथ होते है औसतन सभी granules समान आकार के होते हैं, जो nucleus को अस्पष्ट (छिपा हुआ ) रहता है |
Lymphocytes:
Blood में
दो प्रकार के lymphocytes पाए जाते हैं
Small Lymphocytes और large Lymphocytes
हैं। Small Lymphocytes को आराम समय का और
सक्रिय होने पर वे बड़े होते हैं।
Small Lymphocytes :
Small Lymphocytes अपेक्षाकृत छोटे और व्यास 8 - 10μ होते हैं | कोशिका में एक बड़ा नाभिक (nucleus) होता है जो लगभग
कुल कोशिका पर कब्जा कर लेता है और अल्प कोशिका द्रव्य (cytoplasm )होता है | सेल में cytoplasm नीले रंग और nucleus गहरा नीला रंग होता है |
Large Lymphocytes:
Large Lymphocytes अपेक्षाकृत बड़े, गोलाकार और व्यास 10 - 18μ होते हैं | इनमें एक राउंड आकार के गहरे नीले रंग के nucleus होते हैं, जिसमें श्रृंखलाबद
रस्से जैसे chromatin होते हैं और किसी भी nucleus के साथ प्रचुर मात्रा में स्पष्ट
नीले cytoplasm होते हैं
| यह बहुत महत्वपूर्ण रक्षा तंत्र में शामिल हैं, जिन्हें प्रतिरक्षा कहते हैं B-lymphocytes, हिंसक प्रतिरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं और T-lymphocytes, Cell मध्यस्थता प्रतिरक्षा के
लिए जिम्मेदार हैं |
Monocytes:
Monocytes बड़े, गोल, 10 - 20μ व्यास, कोशिका में एक बड़ी गुर्दे के आकार
(kidney shaped) का हल्के बैंगनी नीले रंग का
nucleus और नीली रंग की cytoplasm
होते है
कोई granules नहीं होती हैं | कभी-कभी
बैंगनी ग्रैन्यूल और रक्तिकाएं को cytoplasm में देखा जाता है | Monocytes द्वारा secreted monokines, T-cells, को उत्तेजित, सूजन में भाग लेने , pyrogen के रूप में कार्य और तीव्र चरण प्रोटीन के गठन को प्रोत्साहित करते है | वे
सूक्ष्मजीव, मृत ऊतकों आदि को macrophases और phagocytosis में परिवर्तित कर देते
हैं |
Normal Values:
Neutrophils : 40 – 75 %
Lymphocytes : 20 – 45 %
Monocytes : 2 – 10 %
Eosinophils : 1 – 6 %
Basophils : 0 – 1 %
DIFFERENTIAL LEUKOCYTE COUNT (DLC) कैसे करते
हैं :
Pathology
lab में Specimen का microscopic glass
slide में smear बनाने
के बाद examine करने के
लिए slide को
रंजक घोल द्वारा
रंगना होता है | ताकि
specimen में
उपस्थित cells की
पहचान हो सके | रंजक
द्वारा रंगने पर cells,
cells nucleus, cytoplasm, granules इत्यादि
अलग अलग color में रंग
जाते है | जिससे पहचान करने
में आसानी होती
है | smear slide को आवश्यकतानुसार अलग अलग
रंजक घोल में रंगा जाता है
blood smear को stain करने के
पश्चात् इसे microscope
में oil immersion
objective (100X) में परीक्षण किया
जाता है |
Requirement:
1. Stained Blood Smear Slide.
2. Immersion Oil.
3. Microscope.
4. Cells Tally Counter.
Procedure:
1. एक Stained
microscopic blood smear slide ले.|
2. Stained microscopic blood smear slide में blood
smear पर एक drop Immersion Oil का
डालें |
3. अब blood smear
slide को microscope के stage पर रख कर stage
clips से lock कर दें
|
4. Blood smear slide को microscope के Stage
Aperture(छेद) के पास ले जायें |
5. Microscope के oil immersion objective (100X) को focus करें
|
6. Microscope के Coarse focus knob और Fine focus knob की
सहायता से Fine focus करके blood
smear slide में उपस्थित
cells को देखे
और count करें |
Cells
Counting कैसे करें :
1. Cells Tally Counter से
2. Table बनाकर |
Cells
Tally Counter से –
1. Microscope के oil immersion objective (100X) को focus और Fine focus knob को Right hand से Fine
focus करें
और blood smear slide में उपस्थित
cells को देखकर
पहचान करे |
2. Left hand के सभी
उँगलियों को Cells
Tally Counter के key पर रखे और देखे
गये cells के name वाले
key को दबाएँ (press करें )|
3. इसी प्रकार से 100 cells count करें |
Table
बनाकर cells counting –
1. ग्यारह ( 11 ) horizontal और
ग्यारह ( 11 ) vertical line खींचें
|
2. इस तरह 100 खानें बनेगें |
3. अब Microscope से cells को पहचान कर
खानें में (Neutrophis = N, Lymphocytes = L, Eosinophils = E, Monocytes =
M और Basophils = B लिखते जायें |
4. इस तरह सभी खाने भर जाने
पर 100 cells हो जायेगें और अब N,L,E,M,B कितने –कितने हैं note
कर लें | Exp. N= 60 (60%), L=30(30%),
E=8(08%), M=2(02%, B=0(00%).
इस
प्रकार से आप भी Stained Blood Smear slide को microscope से
देख कर Differential Leukocytes Count ( DLC ) कर सकते
है |
यदि
यह post आपके लिए
उपयोगी है आप comment में अपनी
प्रतिकिया दे सकते है और Follow
By Email में अपना
ईमेल से हमारी
नयी पोस्ट की
जानकारी प्राप्त कर सकते
है |
please study to help me in all test
ReplyDeletethanks sir
ReplyDeleteLike
ReplyDeleteHelpful PDF nice sir
ReplyDeleteVery good information sir
ReplyDeleteVery good information
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteबहुत अच्छा आपके द्वारा जानकारी दिया गया है। dlc टेस्ट से जुड़ी अन्य अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक में भी लेख पढ़ सकते है।
ReplyDeletehttps://www.byebyebimari.com/2020/09/dlc-test-meaning-in-hindi-high-low-dlc.html?m=1
अच्छी जानकारी लिखी गयी है आपके द्वारा।
ReplyDeleteSir Plz semen slide se dekhna sikhado
ReplyDeleteis topic par bhi likhdo method