Total WBC Count को ही Total Leukocytes Count (TLC) भी कहते हैं |
TLC Count - (Bulk Dilution)
TLC Count की इस technic से सभी clinical lab में TLC Test किया जाता है | इस technic से बहुत से मरीजों का test के लिए sample लेकर बाद में किया जा सकता है |
Requirements
1.Hb Pipette
2.WBC Diluting Fluid -
(4% acitic Acid + 2 Drop Genission violet/liter)
3.Neubauer Counting Chamber & Cover Slip - Neubauer Chamber में two platform होते है | दोनों platform में marking होता है व दोनों में counting कर सकते है | Cover slip रखने पर बीच में 0.7 mm गहरी जगह रहती है | Marking area 3 x 3 mm ( 9 Square mm ) व 9th large Quadrilateral area होते है चारों कोने वाले Quadrilateral area में single line रहता है चारों कोने वाले Quadrilateral area में 16th small Quadrilateral area होते है | यह WBC Counting Area है तथा बीच वाले Quadrilateral area में 400 small Quadrilateral area होते है | चारों कोने वाले Quadrilateral and Square measure 1 Square mm होता है व प्रत्येक सबसे छोटे खाने (small area) 400 का Square measure 1/400 Square mm होता है यह RBC Counting area है
Counting के समय जो cells Quadrilateral area की ऊपरी व left line को touch करे उन्हें Square के अन्दर और जो cells Quadrilateral area की निचली व Right line को touch करे उन्हें Square के बाहर मानते हैं
4.EDTA Or Whole Blood
5.Microscope
6.Tissue Paper
7.Dropper
Test विधि-
Clean & Dry Test Tube में micro pipette की सहायता से 380 μl ( 0.38 ml ) WBC Diluting Fluid लें |
Hb Pipette में 20 mark(20μl Or 0.02 ml) तक सावधानी से EDTA EDTAblood Or Whole blood लें |
Hb Pipette के बाहरी सतह पर लगा extra blood को tissue paper Or cotton से clean कर लें
Hb Pipette में लिए गये Blood को Test tube के WBC Diluting Fluid में डाल कर Mix कर लें | | 5 मिनट wait करे |
Clean & Dry Neubauer Counting Chamber & Cover Slip ले
Cover Slinp को Neubauer Counting Chamber में इस प्रकार रखे कि Neubauer Chamber में अंकित चतुर्भुज इससे ढक जाय |
अब Dropper Or Pipette की सहायता से Dilution ले कर 45 degrees के Angle पर Chamber & Cover Slip के बीच रख कर Dilution को Neubauer Chamber में load करें ( याद रखे इस प्रक्रिया में air bubble न बने व Counting area पूरा भर जाना चाहिए और Dilution chamber से बाहर नहीं बहना चाहिए )|
5 मिनट Cells के set होने तक स्थाई रखे |
अब Microscope में set करके 10x ( Low Objective) में फोकस करके WBC Count करे
Calculation –
चारों बड़े चतुर्भुजो का क्षेत्रफल = 1 Square mm
depth of chamber = 0.9 mm
अब आयतन 0.1 Cubic mm हुआ |
Chamber की 4 चतुर्भुजों का आयतन = 0.1 X 4 = 0.4 Cubic mm
No. of cells count = N
0.4 Cubic mm में है = N Cells
1 Cubic mm में है = N X Dilution /आयतन
= N X 50
Total WBC Count - normal range 4000-10500cells/cu.mm
इस तरह से आप TLC test कर सकते है |
यदि ये post आप के लिए useful है तो comment में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है
Nice
ReplyDelete